पलामू, नवम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर एसपी के नेतृत्व में 4 एवं 5 नवंबर को जिले भर में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और समन्वय के साथ कार्रवाई करते हुए 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 61 वारंटों का निष्पादन किया गया एवं 6 स्थायी वारंटों को भी तामील किया। एसपी ने इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि फरार अभियुक्तों पर सख्ती बढ़ाई जा सके। इससे जिले में विधि-व्यवस्था की स्थिति मजबूत होगी। अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बेहतर रखने के लिए आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बहुत ही जरूरी है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें त...