बांदा, जून 2 -- नरैनी। विधायक नरैनी ओममणि वर्मा ने कालिंजर में पर्यटन सुविधा केंद्र एवं उदई पुरवा (नहरी) में इको टूरिज्म व्यू प्वाइंट निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। बताया कि ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के कालिंजर में चार करोड़ 99 लाख की लागत से पर्यटन सुविधा केंद्र एवं उदई पुरवा (नहरी) में पहाड़ी के ऊपर विद्यमान काकुन माता स्थान पर एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से ईको टूरिज्म व्यू प्वाइंट का निर्माण कार्य किया जाना है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि कालिंजर कस्बे में सतना मार्ग पर 20 कमरों का तीन मंजिला भवन बनाया जायेगा, जिसमें पर्यटकों को ठहरने के लिए डारमेट्री , हाइ क्लास कैफेटेरिया एवं गार्ड व ड्राइवर रूम बनाए जाएंगे। कालिंजर में रुकने वाले पर्यटकों को सुबह या शाम घूमने के लिए नहरी के पास काकुन मात...