इटावा औरैया, दिसम्बर 30 -- इटावा। सोमवार की हल्की राहत के बाद मंगलवार को एक बार फिर सर्दी बढ़ गई और तापमान सोमवार की तुलना में 2 डिग्री कम हो गया। इसके चलते लोग काफी परेशान रहे। दोपहर में धूप भी निकली लेकिन यह धूप भी सर्दी से राहत नहीं दिला पाई। तापमान एक बार फिर 6.6 डिग्री तक गिर गया। मंगलवार को सुबह कोहरा था और धुंध भी छाई रही । करीब 12 बजे हल्की धूप निकली लेकिन सर्द हवाएं लगातार चलतीं रहीं। इसके कारण यह धूप भी सर्दी से राहत नहीं दिला पाई। शाम होते ही एक बार फिर सर्दी के तेवर तीखे हो गए। सर्दी के कारण सड़कों पर भी ज्यादा भीड़ नही दिखाई दी। शाम होते ही कई स्थानों पर सड़क के किनारे दुकानदारों ने आग जला ली तो राहगीर और दो पहिया वाहन चालक उन स्थानों पर रुककर थोड़ी देर आग के पास बैठकर सर्दी से बचते रहे। दिन में भी सर्दी बनी रही और स्थिति यह ...