नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Why Indian Stock Market Surged Today: शेयर बाजार में आज तेजी की वजह से निवेशकों ने राहत की सांस ली है। घरेलू शेयर बाजार आज रिकवरी के मोड पर दिखा। सेंसेक्स एक बार फिर से 80,000 के मार्क को क्रॉस करने में सफल रहा है। वहीं, निफ्टी भी 24550 अंक के आगे पहुंचने में सफल रही है। आइए जानते हैं घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के पीछे की 5 वजहें कौन-कौन सी हैं।1- अच्छे दाम पर खरीदारी बीते 6 हफ्तों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस दौरान निवेशकों कोविड के दौर की गिरावट याद आ गई है। अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ की वजह से मार्केट में अच्छे कीमत पर खरीदने की होड़ सी दिखी। यह भी पढ़ें- Rs.2845 तक जाएगा भाव! Q1 रिजल्ट के बाद एक्सपर्ट ने दी BUY रेटिंग2- वैश्विक बाजारों में तेजी एशिया में अधिकतर शेयरों बाजारों में...