नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- कम कीमत में तगड़े फीचर वाला फोन लेने की सोत रहे हैं, तो हम आपको तीन जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। इन फोन की कीमत 6 हजार रुपये से कम है। इन फोन में आपको वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 6जीबी तक की रैम मिलेगी। इन फोन की बैटरी 5200mAh तक की है। इन फोन में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले भी मिलेगा। साथ ही इनमें कंपनी सेगमेंट के हिसाब से तगड़ा प्रोसेसर भी दे रही है। हमारी इस लिस्ट में लावा और पोको के फोन भी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।Lava Bold N1 Lite लावा का यह फोन 3जीबी रियल और 3जीबी वर्चुअल यानी टोटल 6जीबी रैम से लैस है। इसकी कीमत अमेजन इंडिया पर 5698 रुपये है। 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको Unisoc ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया ...