दुमका, दिसम्बर 19 -- दुमका/जामताड़ा। प्रतिनिधि दुमका एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी)की टीम ने जामताड़ा जिला के झारखंड शिक्षा परियोजना के समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के लिपिक सौरभ कुमार को 6 हजार रुपया घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सीआरपी रास बिहारी झा के लिखित आवेदन पर एसीबी,दुमका के डीएसपी मुनू टुडू के नेतृत्व में टीम ने की। एसीबी की टीम गिरफ्तार लिपिक को दुमका एसीबी कार्यालय लेकर पहुंची। शुक्रवार को एसीबी की टीम गिरफ्तार लिपिक को जेल भेजेगी। जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता रास बिहारी झा झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय नाला अन्तर्गत सीआरसी यूएचएस सुंदरपुर में सीआरपी के रूप में कार्यरत है। शिकायकर्ता के वर्धित मानदेय भुगतान के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक प्रखंड संसाधन केन्द्र नाला के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकार...