देवरिया, दिसम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में बिजली विभाग की गलत बिलिंग से उपभोक्ता परेशान हैं। गोरीबाजार में विभाग द्वारा एक उपभोक्ता के 6 हजार यूनिट की खपत पर 1.17 लाख का बिजली बिल भेज दिया गया है। वहीं शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है। गौरीबाजार निवासी 62 वर्षीय महिला मंजू राय ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से उन्हें लगातार गलत बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। वास्तविक खपत लगभग 6000 यूनिट होने के बावजूद 1 लाख 17 हजार रुपये तक का बिल थमा दिया गया है। पीड़िता के अनुसार उनके दिवंगत पति स्वर्गीय अखिलेश कुमार राय के नाम से पिछले 20 वर्षों से 1 किलोवाट का ग्रामीण घरेलू कनेक्शन है। वर्ष 2019 में मीटर लगने के बाद कभी वास्तविक मीटर रीडिंग नहीं ली गई और अनुमान के आधार पर बिल जार...