मोतिहारी, अक्टूबर 5 -- मोतिहारी, नसं। छह अक्टूबर से जिला में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान शुरू होगा जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस खोजी अभियान में घर घर जाकर आशा और पुरुष वॉलेंटियर इस रोगी की खोज करेंगे। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। विभागीय सूत्र के अनुसार विभाग के संजय यादव ने बताया कि जिला में पहले से 340 कुष्ठ रोगी का इलाज चल रहा है। पिछले महीने 37 नया कुष्ठ रोगी का केस मिला है जिसका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि इस बार विशेष अभियान चल रहा है। इसमें घर घर जाकर कुष्ठ रोग की पहचान आशा और वॉलेंटियर करेंगे और इसकी रिपोर्ट देंगे। बताया कि करीब 180 कुष्ठ रोगी दो साल में दवा खाने के बाद एकदम ठीक हो गए हैं। इस सम्बन्ध में नोडल डॉ. शरद चंद्र शर्मा ने बताया कि तैयारी पूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...