नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जुबैर हमजा भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का सामना करने के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं और उनका मानना है कि दो चार दिवसीय मैच इसके लिए आदर्श शुरुआत हैं। हमजा ने दक्षिण अफ्रीका ए की तरफ से भारत ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच की पहली पारी में 109 गेंदों पर 66 रन बनाए और इसके बाद दूसरी पारी में 30 गेंदों पर 37 रन की तेज पारी खेली। हमजा ने पहले चार दिवसीय मैच के दौरान कहा, ''रन बनाना हमेशा अच्छा लगता है। मैं अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम कर रहा हूं। मैं स्पिन को अच्छी तरह से खेलने और उसको खेलने के लिए विभिन्न तरीके अपनाने पर ध्यान दे रहा हूं।'' दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा और हमजा सीनियर टीम के दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो इन मैच में खेल रहे है...