शामली, दिसम्बर 23 -- थाना बाबरी मंगलवार को थाना परिसर में सीज व मुकदमाती छोटे बड़े कुल 6 वाहनों क़ी बोली का आयोजन किया गया जिसमे जिले भर के अलावा बाहरी जिलों से भी दर्जनों कबाडियों द्वारा भाग लिया गया इन छह वाहनों में तीन बाइक दो कार एक बाईक रेहडा थे। इन वाहनों क़ी क़ीमत जो कि सरकारी बोलीRs.38000 रखी गई थीं। बोलिदाताओं द्वारा बढ़-चढ़कर बोली लगाई गई आखिरी व सबसे अधिक बोली रूपये 65000 नितिन कुमार कबाड़ी निवासी कासमपुर द्वारा लगाई गई एआरटीओ रोहित राजपूत द्वारा बोली को फाइनल करते हुए नितिन के नाम की गई हैं। इस दौरान सीओ थानाभवन जितेंद्र सिंह व थाना अध्यक्ष राहुल सिसोदिया व वरिष्ठ उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...