बरेली, जनवरी 14 -- बरेली। परिवहन निगम बरेली रीजन के रुहेलखंड डिपो में 12 संविदा चालकों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। यह चालक 6 माह से गायब थे। कई नोटिस भी दिये गए। जब कोई जवाब नहीं मिला तो एआरएम की रिपोर्ट पर आरएम दीपक चौधरी ने चालकों को नौकरी से बाहर कर दिया। संविदा समाप्त कर पत्र जारी कर दिये गये। एआरएम रुहेलखंड डिपो अरुण कुमार वाजेपई ने बताया, उनकी डिपो के 12 संविदा चालक की संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की गई है। चालक रजनेश कुमार, रनविजय सिंह, आशीष चौहान, देव सिंह, गुलाब, जितेंद्र सिंह, मोहम्मद तहरीम खां, मुकेश कुमार, नीरज पाराशरी, सत्यवीर और सालिक राम करीब 6-6 महीने से डयूटी नहीं आये है। कोई एक तो कोई दो-तीन दिन की छुट्टी लेकर गया। इसके बाद विभाग को न आने की कोई सूचना ही नहीं दी। कई बार उनको नोटिस जारी किये गये। न ही नोटिस का इनमें से ...