नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- पिछले छह महीनों में स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के शेयरों में 391% का अविश्वसनीय उछाल आया है। यह कंपनी रेफ्रिजरेंट और औद्योगिक गैसें बनाती है। यह एक अनजानी कंपनी से भारत के चर्चित मिडकैप शेयरों में बदल गई है। यह उछाल सिर्फ निवेशकों के उत्साह का नहीं, बल्कि भारत के औद्योगिक गैस और फ्लोरोकेमिकल्स सेक्टर में एक बड़े बदलाव का संकेत है। मंगलवार को इसमें 5 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई और यह 355.30 रुपये पर बंद हुआ। छह महीने पहले इस शेयर की कीमत केवल 72.36 रुपये थी। इसका 52 हफ्ते का हाई 423.80 रुपये और लो 60 रुपये है।गैसों की दुनिया में बदलाव टेक्नोलॉजी की तरह, गैसों की दुनिया में भी एक बदलाव हो रहा है। पुराने, प्रदूषण फैलाने वाले कंपाउंड (जैसे CFC और HCFC) की जगह अब नई, पर्यावरण के अनुकूल गैसें (जैसे HFO) ले रही हैं।...