नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Stock Market Updates: आज दिवाली के दिन एक स्मॉल-कैप कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए। हम बात कर रहे हैं देव इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की। कंपनी के शेयर लगातार छह दिनों से गिरावट से जूझ रहे थे और आज अचानक लगभग 17% उछल गए। इस साल के पीछे कंपनी की फंड जुटाने की योजना कंपनी ने सप्ताहांत में 68.17 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। यह राशि कंपनी एरोफ्लेक्स एंटरप्राइजेज को प्राथमिकता के आधार पर वारंट जारी करके जुटाई जाएगी। ध्यान रहे, एरोफ्लेक्स एंटरप्राइजेज कंपनी का प्रमोटर नहीं है। ये वारंट बाद में 45.45 रुपये प्रति शेयर की दर से इक्विटी शेयरों में बदले जा सकेंगे।कंपनी का ऑर्डर बुक कंपनी के अनुसार, उसके पास अभी पूरे भारत में विभिन्न सरकारी संस्थाओं से 50 करोड़ रुपये के सक्रिय कार्य आदेश (ऑर्डर) हैं। हाल ही में, कंपनी...