बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- 6 दिनों से हिलसा के पश्चिमी इलाके में बाढ़ से त्राहिमाम राहत कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, सूखा राशन के भरोसे बाढ़ पीड़ित बाढ़ का हाल जानने नहीं पहुंचे अबतक कोई जिलास्तरीय अधिकारी चिकसौरा पंचायत के दर्जनों गांव एवं नगर के आधा दर्जन गांव प्रभावित। फोटो 28हिलसा02- हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के निचले इलाके में फैला बाढ़ का पानी। 28हिलसा03- छह दिनों से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ चिकसौरा गांव। 28हिलसा04- हिलसा के एसयू कॉलेज के जर्जर हॉस्टल में घुसा बाढ़ का पानी। हिलसा , निज प्रतिनिधि। हिलसा प्रखंड के धुरी बिगहा गांव के पास लोकायन नदी के तटबंध में कटाव के बाद पश्चिमी इलाके के लोग पिछले छह दिनों से बाढ़ का दंश झेल रहे हैं। खेत-खंधा जलमग्न है। कई गांवों की गलियों में पानी घुसा है। इतना ही नहीं हिलसा शहर के निकले इलाके तक बाढ़ का प...