बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- 6 गांवों के घरों से निकला पानी पर 17 गांवों में अब भी बाढ़ से तबाही एकंगरसराय व हिलसा की 7 ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त, वाहनों का आवाजाही ठप फोटो हिलसा बाढ़ 01 - हिलसा के सोहरापुर गांव की गली में जमा बाढ़ के पानी में खड़ी महिलाएं। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। नालंदा जिले के पश्चिमी इलाके से होकर गुजरने वाली लोकाइन नदी के जलस्तर में रविवार को करीब तीन फीट की गिरावट दर्ज की गयी है। एकंगरसराय प्रखंड के केशोपुर, जैतीपुर, मांसिगपुर, जितनबिगहा, सुल्तानपुर व केलाबिगहा के दो दर्जन से अधिक घरों में घुसा बाढ़ का पानी धीरे-धीरे निकलने लगा है। जबकि, हिलसा के छियासठ बिगहा, फुलवरिया, लक्कड़ बिगहा, कुसेता, डोमना बिगहा, मुरलीगढ़ , सोहरापुर, जमुआरा, चमंडी, रसलपुर, गिलानीपुर, हरिहर खंधा, मिर्जापुर, मराची, लुच्चन टोला, बेलदारी बिगहा, चि...