गोपालगंज, अक्टूबर 31 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । आगामी 6 नवम्बर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरे जोर पर हैं। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराने के लिए कटेया थाना पुलिस ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाया है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए अब तक छह लोगों पर इलाका बदर की कार्रवाई की गई है, जबकि 652 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि यह कदम चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अशांति या गड़बड़ी को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च, सघन वाहन जांच और रात्रि गश्ती की जा रही है। पुलिस टीमें संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी रख रही हैं...