नई दिल्ली, जनवरी 22 -- मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में किसी भी दूसरी कंपनी की तुलना में सबसे ज्यादा हैचबैक शामिल हैं। इसी वजह से इस सेगमेंट में कंपनी सभी को डोमिनेट भी करती है। इसमें भी वैगनआर कंपनी के साथ देश की भी सबसे पॉपुलर हैचबैक है। हर महीने सेगमेंट में नंबर-1 रहने वाली वैगनआर कैलेंडर ईयर 2025 में भी बाजी मारने में कामयाब रही। दरअसल, बीते साल इस कार की 1,94,238 यूनिट बिकीं। जबकि साल 2024 में इसकी 1,90,855 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 3,383 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 1.77% की ग्रोथ मिली। टॉप-10 की लिस्ट में वैगनआर के साथ स्विफ्ट दूसरी हैचबैक रही।नई स्विफ्ट का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z1...