नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Bonus Share: पांच बार निवेशकों को बोनस शेयर दे चुकी कंपनी जोंजुआ ओवरसिज लिमिटेड (Jonjua Overseas Ltd) एक बार फिर से चर्चा में है। कंपनी 6वीं बार बोनस शेयर देने की तैयारी में है। इसके लिए एक्सचेंज को जानकारी दे दी गई है। इस खबर के सामने आने के बाद सोमवार यानी आज जोंजुआ ओवरसिज लिमिटेड के शेयरों की तगड़ी खरीदारी चालू हो गई है। शुरुआती कारोबार में स्टॉक 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 8.25 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया है। यह स्थिति तब है जब शेयर बाजार आज सुबह गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बता दें, सोमवार की सुबह बीएसई में जोंजुआ ओवरसिज लिमिटेड का शेयर बीएसई में 7.69 रुपये के लेवल पर खुला था। यह भी पढ़ें- 160 रुपये पर लिस्टिंग दिखा रहा है GMP, आज से IPO ओपन, कीमत बहुत कमकिस दिन है बोर्ड की मीटिंग 13 दिसंबर ...