नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Dividend Stock: ताल टेक लिमिटेड (पहले ताल एंटरप्राइजेज लिमिटेड) ने अपने शेयरधारकों के लिए कल, शुक्रवार का दिन बेहद खास होने वाला है। दरअसल, कंपनी के शेयर कल एक्स डिविडेंड में ट्रेड करेंगे। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 6 जनवरी 2026 को हुई बैठक में Rs.10 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर Rs.35 (350%) का डिविडेंड देने को मंजूरी दी। इस डिविडेंड के जरिए कंपनी कुल Rs.10.91 करोड़ रुपये अपने निवेशकों में बांटेगी। शेयरधारकों के लिहाज से यह चालू वित्त वर्ष में एक मजबूत रिटर्न माना जा रहा है। बता दें कि बीएसई पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इससे पहले 5 बार डिविडेंड दिया है। इसका शेयर प्राइस 3068.65 रुपये है।क्या है डिटेल कंपनी की बोर्ड मीटि...