नई दिल्ली, अगस्त 7 -- टैबलेट एक मल्टीपर्पज डिवाइस है, जिसे मोबाइल, डेस्कटॉप और लैपटॉप तीनों तरह के कामकाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आपका टैबलेट लेटेस्ट कनेक्टिविटी और पावरफुल चिपसेट और बैटरी के साथ आये,क्योंकि इससे टैबलेट में फास्ट इंटरनेट स्पीड के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलता है। अमेजन आपकी सुविधा के लिए ऐसे ही बेस्ड 5G टैबलेट लेकर आया है, जिसे आप अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2025 में सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। टैबल की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर, बैंकिंग छूट का लुत्फ उठा सकते हैं... Apple iPad 11 एक स्टाइलिश, सुपरफास्ट और मल्टीटास्किंग टैबलेट है। यह टैबल 11 इंच वाला स्क्रीन साइज में आता है। इसमें दमदार A16 चिप मिलती है। साथ ही ऑल-डे बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया जा रहा है। साथ ही टैब के रियर और फ्रंट मे...