भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सबौर नगर पंचायत के सभी 10 वार्डों को रोशन करने के लिए 59.27 लाख रुपये की राशि खर्च करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सबौर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से टेंडर जारी किया गया है। जिसमें नगर पंचायत के कुल 10 वार्डों को तीन भाग में बांट कर वहां स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना को स्वीकृत किया है। इस योजना के तहत नगर पंचायत के वार्ड 1 से 4 में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 20 लाख 92 हजार और वार्ड 5 से 7 तक स्ट्रीट लगाने के लिए 20 लाख 92 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। वहीं वार्ड 8 से 10 में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 17 लाख 43 हजार रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से इस संबंध में टेंडर का प्रकाशन करा दिया गया है। जिसकी तकनीकी बिड खोलने की तिथि 25 सिंतबर को रख...