मेरठ, दिसम्बर 21 -- मवाना। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस के दौरान एसपी देहात अभिजीत और एसडीएम संतोष कुमार सिंह ने जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार को तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस पर जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी देहात अभिजीत और एसडीएम संतोष कुमार सिंह ने प्रतिभाग किया। समाधान दिवस में कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एसपी देहात अभिजीत ने समाधान दिवस के दौरान पुलिस से संबंधित मामलों की सुनवाई की और संबंधित थाना प्रभारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस से संबंधित मात्र दो शिकायतें दर्ज की गईं। वहीं एसडीएम संतोष कुमार सिंह ने अवैध कब्जे, नाली-खड़ंजा तथा रा...