श्रावस्ती, जून 14 -- श्रावस्ती। सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से महज तीन ही शिकायतों का निस्तारण हुआ। शेष शिकायतों का समय से निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने थाना हरदत्त नगर गिरंट में आयोजित समाधान दिवस में लोगों की शिकायतें सुनी। यहां तीन शिकायतें आई जिसमें से दो का एसपी की ओर से मौके पर निस्तारण कराया गया। वहीं कोतवाली भिनगा में सीओ भिनगा आलोक कुमार सिंह ने लोगों की शिकायत सुनी। थाना गिलौला में छह, इकौना में 16 व मल्हीपुर में सात शिकायत प्राप्त हुई। किसी का निस्तारण नहीं हो सका। थाना सिरसिया में 14, सोनवा में दो, शिकायत प्राप्त हुई। वहीं नवीन मॉडर्न श्रावस्ती थाने में प्राप्त दो शिकायतों में से एक का म...