बस्ती, दिसम्बर 18 -- बस्ती। जिले में संचालित सभी 58 गोआश्रय स्थलों का प्रतिदिन पर्यवेक्षण होगा। इसके लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। इस तैनाती के लिए डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने निर्देश दिया था। इस पर सीडीओ ने नोडल अधिकारियों की तैनाती करते हुए निर्देशित किया है कि प्रतिदिन रात सात बजे से नौ बजे तक किसी दो गोशाला का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट फोटो के साथ देना है। सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक पखवारे तक गोशाला में चारा, ठंड से बचाव के उपाय किए जाएं। नामित नोडल अधिकारियों के साथ साथ जिलास्तरीय अधिकारियों को भी क्रास निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। नामित नोडल अधिकारियों में दुबौलिया ब्लॉक में वीओ कप्तानगंज डॉ. नजमुल इस्लाम, वीओ डॉ. अजय गौड़, परसुरामपुर में वीओ डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. अम...