महाराजगंज, जनवरी 17 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान शुक्रवार से शुरू हो गया है। इसके लिए चयनित 58 गांवों में तीन दिनों यानी रविवार तक गांव के पंचायत भवनों पर आयुष्मान कार्ड बनेगा। कार्ड बनवाने में आशा, आशा संगिनी, एएनएम, सीएचओ और सुपरवाइजर सहयोग करेंगे। कोटेदारों को भी इसमें सहयोग के लिए लगाया गया है। इस अभियान के लिए जिले के 11 ब्लाकों से पांच-पांच और धानी ब्लाक से तीन गांव चयनित किए गए हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित जरूरी कागजात लेकर आना होगा। प्रभारी सीएमओ डॉ. एनएन प्रसाद ने बताया कि संबंधित गांवों के पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड से संतृप्त करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पात्र लाभार्थी योजना का लाभ उठा सकें। बीते सप्ताह बने थे 17...