बलिया, जनवरी 13 -- बलिया, संवाददाता। जिले के स्मार्ट मीटर से लैस 57 हजार उपभोक्ताओं का बैलेंस 'निगेटिव' हो गया है। यदि इनका बिजली बिल यथाशीघ्र जमा नहीं हुआ तो कनेक्शन अब स्वतः कट जायेगा। बिजली विभाग स्मार्ट मीटर का बैलेंस पाजिटिव नहीं रहने पर कनेक्शन ऑटोमैटिक डिस्कनेक्ट होने की व्यवस्था की है। यह नई व्यवस्था अनियमित तरीके से बिजली उपयोग करने वालों की परेशानी बढ़ा दी है। जनपद में 97 हजार स्मार्ट मीटर एक्टिव हैं, जो प्रीपेड हो गए हैं। सर्वाधिक विद्युत वितरण खंड द्वितीय में 33 हजार तथा सबसे कम खंड चतुर्थ में मात्र 1400 उपभोक्ताओं के मीटर का बैलेंस 'निगेटिव' हुआ है। बिजली विभाग के आंकड़ों में जिले में साढ़े चार लाख कनेक्शनधारी हैं, इसमें एक लाख 10 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। लेकिन अभी एक्टिव महज 97 हजार के आस-पास ही है। हालांकि निजी क...