जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में इस वर्ष मनरेगा से जुड़े मात्र 1045 परिवारों को ही 100 दिन काम मिला है। इन परिवारों के सदस्यों ने कुल 1,04, 601 दिन काम किये हैं। ये अलग बात है कि जिले में 57,015 परिवार मनरेगा में निबंधित हैं। इन सभी को मिलाकर वित्तीय वर्ष 2025-26 के नौ महीनों में करीब 21,99,570 मेन डेज या परसन डेज काम मिला है। पूर्वी सिंहभूम जिले में मनरेगा से जुड़े कुल एक लाख 41 हजार सक्रिय श्रमिक हैं। परंतु 12,480 परिवारों को अभी तक 15-30 दिन ही काम मिला है। इस मामले में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मनरेगा की सैकड़ों योजनाएं चल रही हैं। परंतु उनमें अपेक्षित श्रमिक नहीं मिल रहे हैं। चूंकि वे काम करने को इच्छुक नहीं होते, इसलिए सभी को 100 दिन काम नहीं मिल पाता है। उनका दावा है कि काम की कोई कमी नहीं है। 100 दिन काम की ग...