गोरखपुर, अगस्त 28 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। राप्ती तट पर हाबर्ट बांध फोरलेन के निर्माण कार्य के साथ जलापूर्ति व्यवस्था को सृदृढ़ बनाए रखने के लिए पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम युद्धस्तर चल रहा है। राजघाट स्थित अमरूद मंडी से डोमिनगढ़ तक 150 एमएम की डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइप लाइन डाली जा रही है। कुल 5600 मीटर लंबाई में पाइप बिछाने के तय लक्ष्य के सापेक्ष तक करीब 2500 मीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके तहत 250 घरों को जलापूर्ति कनेक्शन भी दिया जा चुका है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद क्षेत्र के 800 घरों को सुचारू रूप से पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। पाइप लाइन शिफ्टिंग का यह काम कुल 02.64 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। नगर निगम का जलकल विभाग इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने में जुटा हैं। ताकि लोक निर्माण विभाग द्वारा हार्बर्ट बाध को फोरले...