आगरा, दिसम्बर 24 -- गिरिराज जी सेवा मंडल परिवार की ओर से गोवर्धन धाम में आयोजित होने वाले 56 भोग महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में बुधवार को मुगल रोड, कमला नगर स्थित कैला देवी सेवा सदन से करीब 25 टन खाद्य सामग्री से लदे 4 ट्रकों को गिरिराज महाराज के जयकारों के साथ गोवर्धन के लिए रवाना किया गया। ट्रकों को संस्थापक नितेश अग्रवाल, सह-संस्थापक मयंक अग्रवाल, संरक्षक महंत कपिल नागर और रविंद्र गोयल, अध्यक्ष अजय सिंघल, महामंत्री विजय अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विशाल बंसल ने विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया। नितेश अग्रवाल ने बताया कि 56 भोग महोत्सव के अंतर्गत तैयार की जा रही सभी सामग्री शुद्धता, परंपरा और मर्यादा के पालन के साथ गोवर्धन धाम भेजी जा रही है, ताकि गिरिराज महाराज को विधि-विधान से भोग अर्पित किया जा सके। उन्होंने...