नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी तो उन्होंने अपनी उम्र का राज खोल दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गृह मंत्री अमित शाह पहले राजीव राय को जन्मदिन की बधाई देते हैं और फिर पूछते हैं कि आप कितने साल के हो गए। इस पर राजीव राय कहते हैं, ऑफिशियली 56 साल के हो गए हैं, वैसे 53 साल का हूं। सांसद के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने टिप्पणी की है। एक यूजर ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में अकसर नेता चुनाव लड़ने के लिए अपनी उम्र बढ़वा लेते हैं। राजीव राय ने कहा, सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी उन्हें फोन करके बधाई दी है। राजीव राय ने कहा कि हर साल अमित शाह उन्हें फोन करके जन्मदिन की बधाई देते हैं। राजीव राय ने कहा कि उनकी किसी...