पटना, जनवरी 11 -- दीघा थाना की पुलिस ने निराला नगर रेलवे लाइन के पास छापेमारी कर ऑटो और स्कूटी से 550 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। मौके से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान छपरा के अवतार नगर निवासी अमरनाथ कुमार के रूप में हुई है। दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि अमरनाथ छपरा से पटना शराब की सप्लाई करने आया था। पुलिस ने ऑटो और स्कूटी को भी जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...