लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- श्रम विभाग में पंजीकृत करीब 55 हजार श्रमिकों ने पिछले करीब चार साल से रिन्यूवल नहीं कराया है। रिन्यूवल न कराने से इनका पंजीकरण निरस्त हो सकता है और विभाग से मिलने वाली योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं। इन श्रमिकों को रिन्यूवल कराने के लिए 15 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। किसी भी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन का रिन्यूवल करा सकते हैं। एक साल की रिन्यूवल फीस बीस रुपए है। एक बार में तीन साल तक का रिन्यूवल करा सकते हैं। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं। पंजीकृत श्रमिकों को रिन्यूवल कराना होता है। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों में से 55459 श्रमिक ऐसे हैं जिन्होंने पिछले करीब चार साल से अपने पंजीकरण का रिन्यूवल नहीं कराया है। पंजीकरण रिन्यूवल कराने के लिए इन श्रमिकों को 1...