उरई, दिसम्बर 24 -- उरई। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में एआरटीओ ने जोल्हूपुर मोड़, आटा टोल प्लाजा, गोबिन्दम, मेडिकल तिराहा पर वाहनों की विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान नियमों के उल्लंघन पर 23 वाहनों के चालान किए गए और 55 वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार वर्मा ने बिना रेट्रो-रिफ्लेक्टिप टेप के संचालित वाहनों के विरुद्ध अभियान चला 55 वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिप टेप लगाए गए और नो पार्किंग में खड़े 23 वाहनों के चालान किए। कोहरे को देखते हुए सभी वाहनों के चालकों को रेट्रो रिफ्लेक्टिप टेप लगाकर वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी व सभी को सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। सभी से अपील की गयी कि वह समस्त वैध प्रपत्रों के साथ वाहन का संचालन करें तथा वाहन चलाते समय हेलमेट ...