चाईबासा, जनवरी 24 -- चाईबासा ।सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर सदर अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन बस स्टैंड में शनिवार को किया गया। इस स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर में बस चालक कंडक्टर, खलासी तथा राहगीरों सहित कुल 55 मरीजों का स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच किया गया। सभी मरीजों का नेत्र जांच सदर अस्पताल चाईबासा के नेत्र पदाधिकारी डॉ मनोज सिंह मुंडा, नेत्र सहायक रमण कुमार सिंह, कविता महतो के द्वारा किया गया।इस शिविर में 3 मोतियाबिंद के तथा 2 मरीजों में ट्रेजियम पाया गया। नेत्र पदाधिकारी डॉ मनोज सिंह मुंडा ने बताया कि सभी का ऑपरेशन सदर अस्पताल चाईबासा में निशुल्क किया जाएगा। इस शिविर में जरूरतमंद मरीजों को नजदीकी पावर का चश्मा एवं आई ड्रॉप भी निशुल्क दिया गया। शिविर के दौरान सदर अस्पताल चाईबासा के ड्रेसर अरविंद परमहंस क...