लखीसराय, जून 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर 55 दिन तक चले महिला संवाद कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया। बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में डीएम मिथिलेश मिश्र, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल समेत कई गणमान्य लोग पहुंचकर कार्यक्रम का सामापन किया। डीएम ने सूर्यगढ़ा प्रखंड स्थित कसवा गांव में अभयनाथ महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए कहा कि इतना बड़ा आयोजन आप सभी के सहयोग एवं आत्मबल से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को स्वावलंबी एवं सशक्त बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाओं चला रही है जिससे महिलाओं का विकास हो रहा है। डीएम ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से आई इच्छाओं एवं आकांक्षाओं का अवलोकन ...