नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- मार्केट में नए टीवी की एंट्री हुई है। ये टीवी Dreame ने लॉन्च किए हैं। कंपनी की नई टीवी सीरीज का नाम V3000 Aura 4K Mini LED TV है। ये 55, 65,75, 85 और 100 इंच में आते हैं। ड्रीम की नई टीवी सीरीज की एंट्री अभी चीन में हुई है। इनकी शुरुआती कीमत 3999 युआन (करीब 49200 रुपये) है। कंपनी इन टीवी में 150Hz तक के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 128जीबी तक का स्टोरेज और डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट के साथ 91 वॉट तक का साउंड ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी के फीचर्स के बारे में।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स इन टीवी में QLED तकनीक के साथ 4K अल्ट्रा HD मिनी LED पैनल का इस्तेमाल किया गया है। 100-इंच मॉडल 2800 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है, जबकि दूसरे वेरिएंट 2200 निट्स के पीक ब्रइटनेस लेवल के साथ आते हैं। सभी मॉडल 98% DCI-P...