लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- नगर पालिका आपके द्वार अभियान के चौथे दिन शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज में आमजनमानस की समस्याओं के निराकरण के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा कैम्प लगाया गया। इस दौरान कुल 544 रजिस्ट्रेशन किए गए। कैम्प में वार्ड 02, 11, 13, 14 और 16 से आने वाले लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर पंजीकरण कराया। वृद्धावस्था पेंशन के 58 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 37 लोगों की पेंशन रुकी हुई थी और 21 नए पंजीकरण किए गए। राशनकार्ड के लिए 263 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 178 कार्डधारकों की यूनिट बढ़वानी थी और 85 नए कार्ड के लिए आवेदन हुए। विद्युत विभाग से 5 पंजीकरण हुए, जिनमें 3 स्मार्ट मीटर रीडिंग और 2 बिल बढ़ोत्तरी से संबंधित थे। दिव्यांग पेंशन के 8, विधवा पेंशन के 11 और नगर पालिका से संबंधित 77 आवेदन (जन्म प्रमाण पत्र आदि) हु...