दुमका, दिसम्बर 22 -- 54 सदस्य टीम ने पारसनाथ पहाड़ के वादियों का किया भ्रमण दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया शैक्षणिक क्षेत्र के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय दलाही के 54 सदस्य टीम ने झारखंड के सर्वोच्च शिखर गिरीडीह जिला स्थित पारसनाथ पहाड़ के वादियों का भ्रमण किया और सकुशल लौटे। प्राचार्य अनन्तप्रिय सेन ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने पारसनाथ पहाड़ के वादियों का भ्रमण के इच्छा प्रकट किया। उनके इच्छाओं को अमल करने हुए 19 दिसंबर को कक्षा अष्टम से बारवीं के 46 विद्यार्थी और 8 शिक्षक सहित 54 सदस्य टीम रवाना हुए थे और बच्चों को प्राकृतिक वातावरण से अवगत कराते हुए पुनः रविवार को सकुशल लोटे है। उन्हे इस प्रकार की पर्यटन स्थलों का बच्चों के भ्रमण को प्राकृतिक संसाधनों व उनके संरक्षण के प्रति बच्चों में सकारात्मक सोच में बृद्धि होने ...