अयोध्या, दिसम्बर 21 -- तारुन,संवाददाता। काफी दिनों से उपेक्षित भीटी हैदरगंज कूरेभार सड़क का जल्द ही कायाकल्प होगा। पीडब्लूडी द्वारा सड़क के चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण का खाका तैयार कर कर लिया गया है। इसके अंतर्गत सड़क के निर्माण कार्य मे 53.92 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान लगाया गया है। सड़क के चौड़ीकरण की स्वीकृति होने के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश सचिव ने बताया कि अम्बेडकर नगर जिले के भीटी बाजार से सुल्तानपुर जिले के कूरेभार बाजार तक सड़क की दूरी 17 किमी है। यह बहुत पुरानी एक लेन की सड़क है जो तीन जिलों को जोड़ती है। सड़क के चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण को लेकर उन्होंने सांसद लालजी वर्मा तथा एमएलसी हरिओम पांडेय से सम्पर्क किया। जबकि कटेहरी व गोसाईगंज के विधायक से मिलने की कोशिश की गई परन्तु वे नहीं मिल सके। सड़क निर्माण का मांग पत्र लोक निर्माण विभाग के प्र...