नई दिल्ली, जनवरी 22 -- JSW MG मोटर इंडिया ने देश भर में प्रीमियम MG सेलेक्ट डीलरशिप की एक नई रेंज शुरू की है। इन प्रीमियम डीलरशिप को साइबरस्टर स्पोर्ट्सकार और M9 प्रेसिडेंशियल लिमो जैसे प्रीमियम गाड़ियों की बिक्री संभालने का काम सौंपा गया है। अभी उपलब्ध इन दो गाड़ियों में से साइबरस्टर MG सेलेक्ट डीलरशिप की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी है। अपनी पतली रोडस्टर बॉडी-स्टाइल, कन्वर्टिबल छत और दिल को धड़का देने वाले सिजर डोर के साथ, MG साइबरस्टर शायद भारत में 1 करोड़ रुपए से कम कीमत में बिकने वाली सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी है। अब कंपनी ने आइरिस सियान नाम का एक नया कलर ऑप्शन जोड़ा है। अब ग्राहकों को कुल 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे। साइबरस्टर का डायमेंशनमॉरिस गैरेज (MG) अपनी स्पोर्ट्स कारों के लिए फैमस है। 2011 में आखिर में उसने MG TF स्पो...