नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रहीं 533 क्लस्टर बसों के संचालन पर मंगलवार को फैसला आ सकता है। दिल्ली सरकार के अनुबंध समाप्त करने के निर्णय के खिलाफ दो क्लस्टर के बस ऑपरेटरों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने इस मामले को आर्बिट्रेशन में ले जाने का आदेश दिया था। इस मामले में बीती पांच जुलाई को सुनवाई हुई। आर्बिट्रेशन में चल रहे इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। दरअसल, दिल्ली के चार क्लस्टर (क्लस्टर संख्या 6, 7, 8 और 9) में संचालित बसों का अनुबंध मई में समाप्त हो गया था। इनमें से दो क्लस्टर (6 और 9) में संचालित 400 से ज्यादा बसों का संचालन मई में ही बंद हो गया था, जबकि दो अन्य क्लस्टर में 533 बसों को संचालित कर रहे दो प्राइवेट ऑपरेटर इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट चले गए थे। कोर्ट क...