गोरखपुर, जून 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता सीएम ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना के तहत तीन सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। इनमें कुल पांच सड़कें शामिल हैं। करीब 53.68 करोड़ की लागत से इन सड़कों का निर्माण होना है। पिछले करीब चार महीने से इसके निर्माण शुरू होने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन तीन बार टेंडर के बावजूद मानक अनुरूप आवेदन नहीं आने से इस सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था। निगम ने चौथी बार टेंडर निकाला तो एक फर्म ने इसके लिए आगे आई है। ऐसे में नियमानुसार सिंगल टेंडर के आधार पर ही निगम इस सड़क का निर्माण कराने जा रहा है। नगर निगम के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी ने बताया कि चौथी बार टेंडर में एक फर्म आई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...