सीतामढ़ी, अक्टूबर 11 -- परिहार। पुलिस ने 53 बोतल नेपाली शराब के साथ मां-बेटा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी बाइक भी जब्त कर ली है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी ईश्वरवती देवी एवं उसके पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक विरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस परवाहा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पंकज एक बाइक पर अपनी मां ईश्वरवती देवी के साथ वहां पहुंचा। ईश्वरवती देवी की गोद में दो झोला था। पुलिस को देखकर पंकज बाइक मोड़कर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। झोला की तलाशी लेने पर 53 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...