झांसी, जनवरी 11 -- झांसी। उ प्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता की परीक्षा नकल विहीन करा ली गई। महानगर के 19 केन्द्रों पर परीक्षा होनी थी। जिसमें 8688 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें परीक्षा केन्द्रों की देहरी तक 8160 ही पहुंचे। जबकि पांच सौ से अधिक परीक्षार्थी ने परीक्षा ही छोड़ दी। नोडल अधिकारी बोले परीक्षा नकल विहीन हुई। नोडल अधिकारी /अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि 11 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा-2023 नगर के 19 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से 12 बजे बजे तक सकुशल करा ली गई। सहायक नोडल अधिकारी परीक्षा/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर हेल्प डेस्क बनायी गई थी। ताकि परीक्षार्थियों को...