नई दिल्ली, अगस्त 10 -- Stock Split News: इस हफ्ते 2 कंपनियों के शेयरों का बंटवारा होगा। इन दो कंपनियों की लिस्ट में India Glycols Ltd एक है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2 हिस्सों में होने जा रहा है। बीते 5 साल में इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 525 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।2 टुकड़ों में बंट जाएगा यह मल्टीबैगर स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 12 अगस्त 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में छाई रहेगी मायूसी या बदलेंगे हालात? 5 वजहें जो तय करेंगे रफ्तारलगातार डिविडेंड देती आ रही है कंपनी India Glycols Ltd ने ...