नई दिल्ली, जनवरी 24 -- नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए तीन बेस्ट ऑप्शन हैं। ये टीवी 5200 रुपये से कम की कीमत में आते हैं। खास बात है कि इन टीवी की ये कीमत बिना किसी ऑफर इतनी कम है। अगर आप चाहें, तो इन्हें कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।Foxsky 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV (24FSN) फ्लिपकार्ट पर टीवी 5199 रुपये का मिल रहा है। टीवी को आप 5 पर्सेंट कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आप इस टीवी की कीमत को और कम कर सकते हैं। यह टीवी 183 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। टीवी में आपको 24 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। ...