नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Tata Steel share: बाजार में तेजी के बीच टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा स्टील के शेयर मंगलवार को डिमांड में थे। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यह शेयर 169.20 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले करीब 2% बढ़कर 172.30 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते के हाई 172.45 रुपये के करीब है। बता दें कि 8 सितंबर 2025 को शेयर ने इस स्तर को टच किया। शेयर के 52 हफ्ते का लो जनवरी 2025 में था। यह भाव 122.60 रुपये पर था।क्या है टारगेट प्राइस ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने टाटा स्टील के शेयर को लेकर नया टारगेट प्राइस दिया है। इसने कंपनी की रेटिंग को 'ओवरवेट' कर दिया है जबकि इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर Rs.200 किया है। इस बीच, ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने मेटल के कुछ प्रमुख शेयरों की पहचान की है। ब्रोकरेज रिपोर्ट में टाटा स्टील को शीर्ष विक...