लखनऊ, मई 27 -- नागरिक सुविधा दिवस इन्होंने भी दर्ज कराई शिकायत -- अफीजा पत्नी अजीम एवं हीनाबानो द्वारा वसंत कुंज योजना में आंवटित आवास बदलने का अनुरोध किया गया, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने सचिव एलडीए को निर्देशित किया गया कि 31 मई तक ऐसे समस्त प्रकरणों को चिन्हित करते हुए 15 जून तक आंवटित आवास बदलने के सम्बन्ध में लॉटरी के माध्यम से नियमानुसार कार्यवाही की जाए। - एक अन्य शिकायतकर्ता ने चौक के अन्दर चूड़ी वाली गली बहोरन टोला गेट के अन्दर पांच फीट की गली में बिना किसी स्वीकृत मानचित्र के व्यावसायिक इमारत का निर्माण होने की बात कही। - एक अन्य शिकायतकर्ता ने बताया कि सरकारी जमीन खसरा सं.-283, 284 पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिस कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नाली निकास एवं तालाब पर भी अवैध कब्जे के कारण घरों में गंदा पानी भ...