नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- फार्मा कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को 81 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की घोषणा की। इस ऐलान के बाद गुरुवार, 4 दिसंबर को नेक्टर लाइफसाइंसेज लिमिटेड के शेयरों में 18% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। दोपहर डेढ़ बजे के करीब ये शेयर 16 पर्सेंट ऊपर 20.73 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। शेयरधारक पात्रता तिथि: शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है।बायबैक का तरीका और मूल्य कंपनी टेंडर ऑफर के माध्यम से 27 रुपये प्रति शेयर की दर से 3 करोड़ पूर्णत: भुगतान युक्त इक्विटी शेयरों को पुन: खरीदेगी, जो उसकी चुकता इक्विटी पूंजी के 13.38% तक का प्रतिनिधित्व करता है। बायबैक मूल्य बुधवार के समापन मूल्य की तुलना में 51% प्रीमियम पर है। बायबैक का आकार वित्तवर्ष 2025 के ऑडिटेड वित्तीय विवरणों के आधार पर उसकी कु...