बिजनौर, जनवरी 17 -- नगर पालिका परिषद के वार्ड 19 में ठाकुर मंदिर पर 51 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) स्थापित किया जाना था लेकिन एक सभासद द्वारा कार्य रुकवा दिया गया था। मामले में शुक्रवार को ईओ के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में सहमति बन गई, जिसके बाद तिरंगा लगाने का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया। अधिशासी अध्यक्ष विजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद ठाकुर मंदिर पर 51 फीट ऊंचे तिरंगे का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। किन्ही कारण की वजह से निर्माण कार्य को बीच में रोकना पड़ा था लेकिन अब जनप्रतिनिधियों की सहमति और स्थानीय लोगों की मांग पर इसी स्थान पर तिरंगा लगाया जाएगा। इस दौरान सभासद विनोद तोमर ,सत्येंद्र सैनी, जयप्रकाश सिंह, श्वेत रस्तोगी,विवेक शर्मा अध्यक्ष ठाकुर मंदिर, सुनील कुमार, कैलाश चंद...